राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ
राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज घंघासू बांगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने चलाया क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान

रूद्रप्रयाग: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज घंघासू बांगर के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन जिले के दूरस्थ ग्राम सभा भुनालगांव, विकासखंड जखोली में उत्साह भरे माहौल में किया गया। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राम सभा उछोला के प्रधान श्री विजेंद्र सिंह पंवार मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने राइका घंघासू बांगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विशेष शिविर को दूरस्थ ग्राम में आयोजित करने पर विद्यालय प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री भुवनेश्वर पुरोहित का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की की सात दिवस तक चलने वाले इस विशेष शिविर के माध्यम से स्थानीय नागरिकों और ग्रामीणों में स्वास्थ्य, सफाई और शिक्षा को लेकर जन जागरूकता का प्रसार होगा।

इससे पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री भुवनेश्वर पुरोहित ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, स्थानीय जनता, राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हुए सभी स्वयंसेवकों का सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में स्वागत करते हुए शिविर का उद्देश्य उपस्थित जनता के साथ सांझा किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का उद्देश्य ग्रामीण नागरिकों के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई , पर्यावरण को लेकर जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करना है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की की इन सात दिवसों के अंदर शिविर में प्रतिभाग कर रहे सभी स्वयंसेवी अनुशासित रहकर ग्रामीण नागरिकों के मध्य जन जागरूकता के माध्यम से शिविर के उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल सिद्ध होंगे।

शिविर के सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि विशेष शिविर 8 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सफाई अभियान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सुधारो के संदर्भ में स्वयंसेवियों के साथ चर्चा परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पाल सिंह राणा पूर्व प्रधान, राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज घंगासु बांगर के पीटीए अध्यक्ष श्री उम्मेद सिंह नेगी, पूर्व प्रधान श्री ईश्वर सिंह राणा, श्री गुलाब सिंह रावत, श्रीमती निधि देवी, श्री मनोज बैरवाण, सामाजिक कार्यकर्ता श्री रैजा बैरवाण, श्री मनवर सिंह पंवार, प्राथमिक विद्यालय भुनालगांव में कार्यरत सहायक अध्यापक श्री पंकज डोभाल सहित भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अंग्रेजी श्री जितेंद्र रतूड़ी के द्वारा किया गया।