रुद्रप्रयाग में भाजपा ने भरी जीत की हुंकार। पांचो नगर निकाय की सीट जीतने का किया दावा
रुद्रप्रयाग से चंद्रमोहन सेमवाल अगस्त्यमुनी से सतीश गोस्वामी एवं तिलवाड़ा से विनीता देवी ने जमा किया नामांकन पत्र

रूद्रप्रयाग: नगर निकाय चुनाव नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को आज जनपद की एकमात्र नगर पालिका, नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग से अध्यक्ष पद हेतु भाजपा के चंद्रमोहन सेमवाल द्वारा अपना नामांकन दाखिल किया गया। वहीं, अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी सतीश गोस्वामी और तिलवाड़ा में विनिता देवी ने समर्थकों के साथ अपना नामांकन प्रपत्र जमा कराया। जनपद की शेष दो नगर पंचायतों ऊखीमठ एवं नवसृजित नगर पंचायत गुप्तकाशी से भाजपा समर्थित प्रत्याशी बबीता भट्ट और विश्वेश्वरी देवी पहले ही बीते रविवार को नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं।

नगर पालिका रुद्रप्रयाग के लिए पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में भारी संख्या में स्थानीय जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने बेलनी पार्किंग से लेकर नया बस अड्डा तक समर्थन रैली निकाली । बस अड्डे पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन सेमवाल ने पार्टी द्वारा उन्हें अधिकृत किए जाने हेतु धन्यवाद दिया और वादा किया कि वह पार्टी की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने दावा किया कि पालिका की जनता का समर्थन उन्हें प्राप्त है और जनता के आशीर्वाद से वह सब को साथ लेकर नगर पालिका अध्यक्ष बनकर पालिका का चहुमुखी विकास करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित रुद्रप्रयाग विधानसभा के विधायक भारत चौधरी ने भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य के बाद अब जनपद रुद्रप्रयाग की पांचों नगर निकायों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नगर के विकास हेतु वृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर छह माह के भीतर कई महत्वपूर्ण कार्य शुरू किए जाएंगे।

उधर, अगस्त्यमुनि में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुई केदारनाथ विस की विधायक आशा नौटियाल ने जनता से प्रचंड बहुमत देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग के सभी नगर निकाय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति दी जाएगी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणाओं को समयबद्ध धरातल पर उतारने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने अपने कार्यकर्ताओं से अपने-अपने निकाय क्षेत्र में बूथ स्तर तक एक-एक मतदाता से संपर्क कर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करवाने की अपील की।
इस अवसर पर राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण, शकुंतला जगवाण, दिनेश उनियाल, जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट, विनोद देवशाली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश नौटियाल, रेखा सेमवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विक्रम कंडारी, पार्वती गोस्वामी, बीना राणा, अनिल कोठियाल, राय सिंह राणा, अनुसूया भट्ट, जयप्रकाश सेमवाल, विक्रम नेगी, जिला मीडिया प्रभारी सतेंद्र बर्त्वाल, अरुण बाजपेयी, सविता भंडारी, शीला रावत, सुमन जमलोकी, अजय सेमवाल, सुनील नौटियाल, दरम्यान जखवाल, संपूर्णानंद सेमवाल, राकेश बेंजवाल आदि मौजूद थे।