रूद्रप्रयाग

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने दाखिल किया नामांकन। जनता का अध्यक्ष बनकर कार्य करने का किया वादा।

नगर पंचायत अगस्त्यमुनी से कर रहे हैं अध्यक्ष पद की दावेदारी। पूर्व विधायक मनोज रावत भी रहे मौजूद

अगस्त्यमुनी: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष पद हेतु अधिकृत प्रत्याशी श्री राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में समर्थकों के हुजूम के साथ वह रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के पश्चात राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी

इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित पूर्व केदारनाथ विधायक श्री मनोज रावत ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जन भावनाओं के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाया और दावा किया कि नगर पंचायत अगस्त मुनि के अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस पार्टी एक हजार से भी ज्यादा वोटो के अंतर से जीतेगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी के बड़े भाई देवी प्रसाद गोस्वामी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान न दिए जाने को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि श्री गोस्वामी को हरीश रावत सरकार और कांग्रेस के समय में भरपूर सम्मान पार्टी में दिया गया जबकि भाजपा के द्वारा उनकी उपेक्षा की गई। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी को इसका खामियाजा नगर पंचायत में हार के साथ चुकाना पड़ेगा। 

समर्थकों के साथ नामांकन को जाते कांग्रेस प्रत्याशी

नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह जनता की उम्मीद के अनुरूप अध्यक्ष पद के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने दावे के साथ कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि नगर पंचायत क्षेत्र में समस्त काम जनता की राय से किए जाएंगे और एक जनता का अध्यक्ष बन कर के कार्य करूंगा।

इस अवसर पर केदारनाथ के पूर्व विधायक श्री मनोज रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरीश गुसाईं, पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री विजय पाल राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अगस्त्यमुनि विनोद चंद्रा, पूर्व नगर पालिका सभासद उमा प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रधान नाकोट कुंवर लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवेश्वरी देवी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles