रूद्रप्रयाग

नया साल जनपद सीमान्तर्गत शांतिपूर्वक मनाएं जाने को लेकर रूद्रप्रयाग पुलिस ने की तैयारी

होटल स्वामियों एवं ढाबा संचालकों को दिए दिशा निर्देश। गड़बड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा

रूद्रप्रयाग: नव वर्ष आगमन एवं 31 दिसंबर की तैयारी को लेकर जनपद पुलिस ने अपना होमवर्क शुरू कर दिया है।पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आगामी थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत जनपद में पर्यटकों के आगमन पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

होटल का निरीक्षण करते पुलिस अधिकारी

इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी व एसएसआई राजीव चौहान के नेतृत्व में कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले होटल, ढाबा, धर्मशाला, लॉज आदि की चेकिंग की गई साथ ही सम्बन्धित होटल स्वामियों से वार्ता कर नववर्ष को शान्तिपूर्वक ढंग से मनाये जाने की अपील की गई। शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से होटल, ढाबा,धर्मशाला, लॉज आदि की चेकिंग कर सतत निगरानी की जा रही है।

रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जिले में पहुंचने वाले पर्यटकों एवं आम जनपद वासियों से जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाये जाने में स्थानीय पुलिस प्रशासन का सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है। पुलिस प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार के हुड़दंग या अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

 

Related Articles