उठने लगे बगावती शुर: टिकट न मिलने से नाराज संतोष रावत लड़ेंगे पालिका अध्यक्ष का चुनाव

रुद्रप्रयाग: नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश की दोनों बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी होते ही टिकट के लिए दावेदारी कर रहे अनेक नेताओं के हाथ मायूसी लगी है ऐसे में वर्षों से पार्टी के लिए काम करने के बावजूद भी पार्टी द्वारा टिकट हेतु अधिकृत न किए जाने से बगावती शुर उठने शुरू हो गये हैं।
ताजा मामला रुद्रप्रयाग नगर पालिका परिषद से संबंधित है। जहां पर कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष पद हेतु दीपक भंडारी को अधिकृत किया है। ऐसे में दो बार नगर पालिका रुद्रप्रयाग से पार्षद एवं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर संतोष रावत ने बगावती तेवर दिखाते हुए अध्यक्ष पद पर निर्दलीय दावेदारी करने का ऐलान किया है।
देहरादून से रुद्रप्रयाग पहुंचने के बाद अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने का निर्णय एकाएक नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि विगत दस वर्षों से रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र की तमाम समस्याओं के लिए उन्होंने सड़क पर संघर्ष किया है। उन्होंने दावा किया कि पूरे नगर पालिका रुद्रप्रयाग की जनता उनके साथ खड़ी है और जनता के प्यार और सहयोग से वह 101% चुनाव जीतकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि 30 तारीख को वह अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
उधर नगर पंचायत अगस्तमुनि में भी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज भाजपा के एक नेता के भी निर्दलीय लड़ने की खबर है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इतना तय है कि एक-दो दिन में पूरे प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत हेतु दोनों बड़ी पार्टियों के द्वारा अधिकृत प्रत्याशियों की पूरी सूची घोषित हो जाने के पश्चात बगावती तेवरों से दोनों पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों की राह आसान नहीं रहेगी।