क्राइमरूद्रप्रयाग

कालीमठ घाटी में दिल दहला देने वाली घटना: पिता की हत्या कर शव जलाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

गुप्तकाशी। त्रिवेणी घाट में हुई एक वीभत्स घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बेडुला गांव के निवासी 52 वर्षीय बलबीर सिंह की हत्या के आरोप उनके दो बेटों अमित (30) और मनीष (23) पर लगे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, बलबीर सिंह त्रिवेणी घाट पर चाय की दुकान चलाते थे और अपने छोटे बेटे के साथ नदी से रेत निकालने का काम भी करते थे। कुछ दिन पहले महाराष्ट्र से लौटे बड़े बेटे के साथ हुए विवाद के बाद, दोनों बेटों पर अपने पिता की हत्या का आरोप है।

बताया जा रहा है कि हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि हत्या के बाद मामले को छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की गई। स्थानीय ग्राम प्रहरी ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से अधजला शव और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ।

सीओ पीके घिल्डियाल ने बताया कि दोनों बेटों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। फॉरेंसिक जांच के लिए शव को लैब भेजा गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।

Related Articles