देहरादून

धनतेरस पर रौनक: देहरादून के बाजारों में उमड़ी खरीददारों की भीड़।

देहरादून।  धनतेरस के पावन अवसर पर देहरादून के बाजारों में रौनक देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजार, जैसे कि पलटन बाजार, राजपुर रोड, और चकराता रोड पर भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग सोना-चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य घरेलू सामानों की खरीदारी में व्यस्त नजर आए। माना जाता है कि धनतेरस पर सोना और अन्य धातुओं की खरीदारी करना शुभ होता है, इसलिए सोने-चांदी के शोरूम में विशेष आकर्षण रहा।

इस बार सोने और चांदी के आभूषणों के अलावा, कई लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों जैसे कि मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, और किचन अप्लायंसेस की भी खरीदारी की। इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स ने भी कई आकर्षक ऑफर्स और छूट देकर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा बर्तनों की दुकानों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, और पीतल, तांबा, और स्टील के बर्तन खासतौर पर पसंद किए गए।

स्थानीय कारोबारियों के अनुसार, इस बार धनतेरस पर बिक्री में पिछले साल की तुलना में लगभग 30-40% की वृद्धि देखी गई। कई व्यापारियों का मानना है कि इस बार ग्राहकों में खासा उत्साह है, जिससे उनके व्यापार में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। कोविड-19 के बाद पहली बार इस तरह का उल्लास और जोश बाजारों में देखने को मिल रहा है।

धनतेरस की शाम को खरीदारी करने आए परिवारों और युवाओं ने अपने प्रियजनों के लिए उपहार और सजावटी वस्तुएं भी खरीदीं। कई परिवार अपने बच्चों और बुजुर्गों के साथ बाजारों में दिखाई दिए। इसके अलावा मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई, जहां लोग विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ और नमकीन लेकर अपने घरों को लौटे।

प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिससे बाजारों में भीड़ के बावजूद कोई बड़ी घटना नहीं हुई। पुलिस कर्मियों ने ट्रैफिक नियंत्रण में भी मदद की, ताकि लोग आराम से खरीदारी कर सकें और सुरक्षित अपने घर लौट सकें।

Related Articles