रूद्रप्रयाग

चित्रकला प्रतियोगिता में पहुंचे सैंकड़ों छात्र छात्राएं

शैला रानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट अगस्त्यमुनि द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिता

अगस्त्यमुनि: शैला रानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के जन्मदिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन अगस्त्यमुनि के स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। जिसमें पूरे जनपद के अलग-अलग विद्यालयों से तकरीबन पन्द्रह सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता कक्षा एक से पांच, कक्षा छ: से आठ एवं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों हेतु तीन अलग-अलग वर्गों में आयोजित की गई।

स्व० शैला रानी रावत जी के चित्र पर माल्यार्पण करते ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी

ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती ऐश्वर्या रावत ने बताया प्रत्येक वर्ग में दस तक स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को 11000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 9100, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 7100, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 51 00, जबकि पंचम स्थान वाले छात्र-छात्राओं को ₹2100 प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त तीनों श्रेणियां में छठे से लेकर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को ₹1100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट दस पेंटिंग्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेंट की जाएगी एवं प्रत्येक श्रेणी में दस तक स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्तराखंड विधानसभा और मुख्यमंत्री कार्यालय भ्रमण भी करवाया जाएगा।

प्रतिभागियों को दिशा निर्देश देते हैं ट्रस्ट से जुड़े भूपेश उपाध्याय

चित्रकला प्रतियोगिता के लिए पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाये जा रहे थे। तीनों श्रेणियां में जनपद के छात्र-छात्राओं ने अत्यधिक उत्साह दिखाया। अभिभावकों और छात्र छात्रों का कहना था कि यह चित्रकला प्रतियोगिता अपने आप में जनपद रूद्रप्रयाग में एक तरह से पहली प्रतियोगिता है जिसमें छात्र-छात्राओं को न सिर्फ इतना बड़ा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि आकर्षक इनामी राशि भी प्रदान की जा रही है। अभिभावकों द्वारा छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में शैला रानी रावत सामाजिक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताओं की जमकर सराहना की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों एवं अभिभावकों हेतु रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से की गई थी।

प्रधानमंत्री मोदी का चित्र बनाती एक बालिका

इससे पूर्व सैकड़ो की संख्या में मौजूद प्रतिभागियों, ट्रस्ट से जुड़े हुए पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों की मौजूदगी में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतियोगिता से पूर्व राष्ट्रीय गान एवं वंदे मातरम के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के लिए हैप्पी बर्थडे सांग भी गाया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के समापन पर सभी बच्चों को रिफ्रेशमेंट किट भी ट्रस्ट की ओर से दी गई। ट्रस्ट से जुड़े हुए श्री विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम विशेषज्ञ निर्णायकों द्वारा आकलन के पश्चात कुछ दिनों बाद जारी किया जाएगा।

पेंटिंग्स के साथ बच्चे

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री बीना बिष्ट, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, श्री भूपेश उपाध्याय, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्री नन्द जमलोकी, बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल संरक्षक चन्द्र सिंह नेगी, वीरांगना संगठन की अध्यक्षा श्रीमती माधुरी नेगी प्रधान संगठन ऊखीमठ ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, नर्मदा देवी, हरिहर रावत, गंगाराम सकलानी, चन्दन सिंह नेगी, प्रधान दलीप राणा,  प्रधान बृजमोहन नेगी, राकेश भण्डारी, मीना राणा, वी पी बमोला, मनोरमा देवी, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि श्रीमती रागिनी नेगी, रजनी शर्मा, प्रधानाचार्य चिल्ड्रन एकेडमी हरिपाल सिंह कण्डारी, प्रेम सिंह रावत, हीरा सिंह नेगी, प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग के जिला अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, रेखा चौधरी, बृजमोहन नेगी, अनिल कपरवाण, पंकज पुरोहित, मनोज कुंवर, मनोज राणा, सौरभ भट्ट, मयंक तिंदोरी, रविंद्र नौटियाल, विनोद कुमार, मयंक नेगी, सुधा उनियाल, विजया रावत आदि अनेक अध्यापक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Related Articles