देहरादून

श्री राम दर्शन रामलीला समिति वार्ड 96 द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। श्री राम दर्शन रामलीला समिति वार्ड 96 नवादा ने आगामी रामलीला 2024 के अवसर पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें समिति के सदस्यों ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए वृक्ष लगाने का आहवान किया है। यह कार्यक्रम जुलाई के प्रारंभिक दिनों में शुरू किया गया और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने इसमें भाग लिया।

श्री राम दर्शन रामलीला समिति द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति के सदस्यों ने पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान को देने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर समिति के संयोजक सुदर्शन सिंह कुंवर , सह संयोजक उमेश चन्द्र नौटियाल ,सह संयोज सी डी भट्ट ,सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, उपाध्यक्ष जीत पाल बिष्ट , रामलीला निर्देशक धर्मेन्द्र सिंह रावत,सह निर्देशक श्रीमती मीना सेमवाल ,कोषाध्यक्ष महाराज सिंह रावत ,सह कोषाध्यक्ष दीर्घ पाल नेगी, सह सचिव श्रीमती अनिता बिष्ट, सह सचिव राजेश गैरोला, मीडिया प्रभारी श्रीमती विजया सेमवाल , सलाहकार मुकेश हटवाल ,सूर्य भट्ट, आशीष कण्डारी, श्रीमती प्रेमलता खंतवाल, श्रीमती दीपा रावत,श्रीमती अंजू गैरोला,श्रीमती मीना बासखंडी, श्रीमती पूनम रावत, श्रीमती सुमंगली नेगी , श्रीमती सविता बरमोला ,श्री पूरन सिंह नेगी , मां सीता पात्र सिमरन रावत , श्रीमती अंकिता भट्ट , श्री लक्ष्मण नेगी श्री राम पात्र पियूष पुण्डीर जी,आदि उपस्थित थे।

Related Articles