क्राइम

ओटीपी पूछ कर करीब एक लाख रुपए पर कर दिए हाथ साफ

क्लेमेन्टाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच 

देहरादून। साईबर ठगो ने बैंक अधिकारी बनकर एक खाताधारक से ओटीपी पूछकर उसके खाते से 96 हजार रुपए पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर क्लेमेन्टाउन पुलिस ने संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस नंबर के जरिए ठगो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
चन्द्र मोहन निवासी जालीवाला गाँव मोहब्बेवाला ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसे एक अनजान नंबर से काॅल आई। काॅल करने वाले ने खुद को इंडसण्ड बैंक का कर्मचारी बताया। वह खुद इंडसण्ड बैंक  का क्रेडिट कार्ड उपयोग करता है। कथित बैंक कर्मचारी ने उन्हे उनके कार्ड की सारी जानकारी उनसे साक्षा की। जिस पर उन्हे भी लगा कि काॅल करने वाला बैंक कर्मचारी ही है। जिसके बाद कथित बैंक कर्मचारी ने ओटीपी जनरेट किया। उन्होने ओटीपी बैंक कर्मचारी से साझा कर दिया। ओटीपी साक्षा करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से 96 हजार रुपए किसी अन्य के खाते मे ट्रांसफर हो गए। उन्होने तुरन्त बैंक कर्मचारी के नम्बर पर कॉल किया। परन्तु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जानकारी करने पर पता चला वह नम्बर बैंक कर्मचारी का नहीं बल्की किसी फ्राड का है जो इंडसण्ड बैंक के नाम पर धोखाधड़ी कर रहा है । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। नंबर के जरिए ठगो की जानकारी निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

Related Articles