देहरादून

सडक किनारे अव्यवस्थित पार्किंग व ठेली/रेहडी वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही

देहरादून। सडक किनारे अव्यवस्थित पार्किंग करने व बिना अनुमति ठेली/ रेहडी लगाने वालो के खिलाफ सोमवार को पटेलनगर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की। सभी को दोबारा ऐसा न करने के सख्त निर्देश दिए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सड़क किनारे अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में पटेलनगर पुलिस ने बाजार चौकी क्षेत्र मे बृहद अभियान चलाते हुए लाल पुल से महंत इन्दिरेश तक सड़क किनारे अवैध रूप से बाइकें/ठेलियां खडी कर यातायात को बाधित करने वाले लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। इस दौरान सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से खडे किये 24 दुपहिया वाहनों को क्रेन के जरिए सड़क से हटाकर चौकी बाजार लाया गया। जिनके खिलाफ एमवी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त अवैध रूप से ठेलियां लगाकर यातायात बाधित करने वाले 10 ठेली/रेहडी संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 2500 रूपये के चालान किए गए पुलिस टीम द्वारा ठेली/रेहडी संचालको तथा अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी।

Related Articles