रूद्रप्रयाग

गढ़वाल सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ तिराहा से बेलनी तक निर्माणाधीन टनल का का किया निरीक्षण।

रूद्रप्रयाग : आज सासंद श्री तीरथ सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग जिले के लिए महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग केदारनाथ तिराहा से बेलनी तक 900 मीटर लम्बी निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिए । इस दौरान रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ,भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ,एन०एच के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन प्रा०लि के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा केंद्र एवं प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में ₹156 करोड़ की लागत से 900 मीटर टनल एवं अलकनंदा नदी पर 190 मीटर लंबे पुल का का कार्य गतिमान है, जल्द ही आने वाले समय में जनपद वासियों को रुद्रप्रयाग शहर में लगने वाले जाम से निजात व देश-विदेश के यात्रियों को चारधाम यात्रा में सुगमता मिलेगी।

Related Articles