Uncategorized

पंतनगर हल्द्वानी उत्तराखंड

कृषक संगठनों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय

कृषक उत्पादक संगठनों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

जनपद चमोली एवं जनपद रुद्रप्रयाग के कृषक उत्पादक संगठनों का पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कृषि विविधीकरण प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम श्री नंदा देवी महिला लोक विकास समिति के द्वारा नाबार्ड उत्तराखंड के वित्तीय सहयोग से बृहस्पतिवार 2 नवंबर को संपन्न हुआ। जनपद रुद्रप्रयाग से बांगर ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता, एवं अगस्त्य ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता कृषक उत्पादक संगठन के पदाधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक तथा जनपद चमोली से सनराइज ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता एवं नीति ओली ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता कृषक उत्पादक संगठन के पदाधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक का एक दल दिनांक 31अक्टूबर से 2 नवंबर तक के तीन दिवसीय भ्रमण पर पंतनगर स्थित अनुसंधान विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण हेतु गया था। प्रशिक्षण के दौरान कृषक उत्पादक संगठन की प्रगति एवं सफलता के गुर मुख्य प्रशिक्षक एम एस रावत द्वारा संगठन के पदाधिकारियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों एवं संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डॉ संदीप तलवार ने कृषि एवं पशुपालन ब्यवसाय की सफलता के लिए अनुभव एवं ज्ञान के साथ साथ अपने ब्यवसाय के प्रति समर्पण भाव को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। डा तलवार ने बताया कि हमें पशुपालन ब्यवसाय में विशेषकर पशुओं की अच्छी नस्ल के साथ साथ उनके पोष्टिक आहार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। अगर हमारे पशुओं स्वस्थ रहेंगे तो निश्चित ही उनसे हमारी आमदनी बढ़ेगी। मशरूम उत्पादन की बारीकियां समझाते हुए प्रोफेसर एस के मिश्रा ने विभिन्न प्रजातियों की मशरूम के उत्पादन की तकनीकि जानकारी कृषकों को दी। मधुमक्खी पालन के लाभ एवं गुणों की जानकारी मधुमक्खी पालन से जुड़े विक्रम सिंह ने इसे कृषकों को अपने ब्यवसाय का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जिससे कृषकों की आय मैं एक और स्रोत जुड जाए। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषक समूहों द्वारा मत्स्य पालन, डेरी, कुक्कुट पालन, सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन सहित कृषि ब्यवसाय की बहुत ही लाभप्रद जानकारियां हासिल की गयी। इस अवसर पर अगस्त्य ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता , बांगर ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता , सनराइज ग्रोवर स्वायत सहकारिता , नीति ओली ग्रोवर स्वायत्त सहकारिता,के पदाधिकारियों सहित 24 सदस्यीय दल शामिल रहा।

Related Articles