देहरादून

जाखन-जोहड़ी रोड भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त

देहरादून। भारी बरसात के चलते तकरीबन सौ गांवों को जोड़ने वाला जाखन-जोहड़ी रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं। जिससे दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं तो बढ़ ही रही है साथ ही ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दो दिनों से हो रही भारी बरसात के चलते जहंा दून के कई इलाकों में आपदा का ग्रहण लग चुका है। वहीं इन क्षेत्रों को जाने वाली सड़कें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। ऐसी ही एक सड़क जाखनकृजोहड़ी मार्ग है। जो मसूरी के कुछ हिस्सो से लेकर कैंट क्षेत्र तक भी जाता है, जिससे तकरीबन सौ गांव जुड़े हुए है। बताया जा रहा है कि यह सड़क शुक्रवार देर रात आयी भारी बरसात के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। जिसके चलते दुर्घटनाओं की सम्भावनाएं तो बनी हुई है ही वहीं स्थानीय ग्रामीणों को भी इस सड़क के टूटने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पहले ही लगभग 15 फीट की है, जिसके टूटने के बाद अब इस पर चलने में खतरा बना हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन को सोचना होगा कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाये ताकि लगभग सौ गांवों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Related Articles