हरिद्वार

नरेंद्र सिंह नेगी व साथियों ने बचाई डूबते युवक की जान

हरिद्वार । आज जब अलकनंदा घाट पर कांवड़ मेले में पहुंचे भोले के भक्त से गलती हुई और मां गंगा के तेज बहाव में बह गया। लेकिन किसी तरह वह गंगा के तेज बहाव के बीच पुल से झूलती हुई लोहे की जंजीरों तक पहुँच गया और जंजीर को पकड़ कर लटकता रहा। जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर ही रहा था कि जल पुलिस के जवान वक्त पर आए बीच नदी में पहुंच गए व ट्यूब की सहायता से उक्त युवक को किनारे पर ले आई। किनारे पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि उक्त युवक हरियाणा के कैथल का निवासी है जो अपने साथियों के साथ कावड़ लेने हरिद्वार आया हुआ था। उक्त ब्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू करने में जल पुलिस के जवान नरेन्द्र सिंह नेगी, प्रीतम सिंह, गगनदीप सिंह, चिराग अरोड़ा, जानु पाल व मनोज बहुखंडी ने अहम भूमिका निभाई।

UK न्यूज़ 18 आप सभी से अपील करता है कि बरसात के समय को ध्यान में रख कर नदी नालों से ऊचित दूरी बनाए रखें।

Related Articles