नैनीताल

आदमखोर बाघ का कहर जारी छः लोगों की ली जान, वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के प्रयास किये तेज़

वन विभाग की टीम ने बाघ को पकड़ने के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए और करीब 50 लोगों की टीम को तैनात किया है।

नैनीताल।  जिले के पास फतेहपुर के जंगल में इन दिनों आदमखोर बाघ ने आतंक मचा रखा है। यह बाघ पिछले चार महीनों के दौरान कम से कम छह लोगों की जान लोगों की जान ले चुका है। अब उत्तराखंड प्रशासन ने इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए कोशिशें तेज़ कर दी है।

पिछले हफ्ते ही इस बाघ ने जंगल में चारा लेने गई एक महिला को अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद वन आरक्षकों ने इस आदमखोर बाघ को पकड़ने की अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं। वहीं इसे मारने के लिए चंडीगढ़ से खास तौर पर प्रशिक्षित शिकारी आशीष दास गुप्ता को बुलाया गया है। वन विभाग की टीम ने इस बाघ को पकड़ने के लिए 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए और करीब 50 लोगों की टीम को तैनात किया है। ये सारे लोग भदूनी और पनियाली गांव से जंगलों में बाघ के निशान तलाशने में जुटे हैं।जिला वन अधिकारी सीएस जोशी का कहना है कि  ‘सारी टीमें बाघ को पकड़ने में जुटी हैं। लोगों से अनुरोध है कि कोई भी फतेहपुर के पास के जंगलों में न जाएं।

Related Articles