विदेश

पाकिस्तान में फिर तख्तापलट

अपने ही छोड़ गए इमरान खान को

पाकिस्तान में एक बार फिर से ‘तख्तापलट’ होने जा रहा है. 2018 में चुनकर आए इमरान खान की प्रधानमंत्री की कुर्सी पर खतरा बढ़ता जा रहा है. उनके खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया है. अपने भी साथ छोड़कर जा रहे हैं. इमरान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली में बहस होनी है और 3 अप्रैल को इस पर वोटिंग होगी.

इमरान खान दावा कर रहे हैं कि वो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, लेकिन विपक्ष ने उनके खिलाफ ऐसा गणित बैठाया है कि उनका कार्यकाल भी बाकी प्रधानमंत्रियों की तरह समय से पहले ही खत्म होता नजर आ रहा है.

पाकिस्तान के इतिहास में आज तक कोई भी प्रधानमंत्री अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया है. पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान इकलौते ऐसे नेता हैं जो सबसे लंबे समय तक पद पर रहे. लियाकत अली खान 4 साल 2 महीने तक प्रधानमंत्री रहे थे. पाकिस्तान में तीन बार सेना तख्तापलट कर चुकी है तो किसी प्रधानमंत्री की सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है. एक प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई थी, तो किसी को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया.