पिथौरागढ़

सड़क हादसे में एक की मौत

पिथौरागढ़- स्वालेख- झूडीमलान सड़क पर सोमवार को एक वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी , जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल का पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कार में पति-पत्नी सवार थे. कार निजी स्कूल संचालक की बताई जा रही है। स्कूल संचालक हीरा सिंह खाती अपनी पत्नी जानकी खाती के साथ अपनी बहन को भिटौली देकर वापस लौट रहे थे, तभी स्वालेख-झूडीमलान सड़क में उगडी सेरा के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे में जानकी खाती (35) की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हीरा सिंह खाती (45) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।