Uncategorized

उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी पर हुए हमले का पुलिस ने किया खुलासा

हमले को सुनियोजित और भ्रामक बताया

रूद्रप्रयाग: विधानसभा चुनाव से 2 दिन पूर्व 12 फरवरी की रात उत्तराखंड क्रांति दल प्रत्याशी मोहित डिमरी पर हुए हमले का पुलिस ने खुलासा किया है। रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आज उक्त घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया की उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी पर हुआ यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था । पुलिस ने बताया कि घटना के दिन से ही मुकदमा दायर कर मामले की जांच की जा रही थी। तमाम बिंदुओं, प्रत्यक्षदर्शियों, कॉल डिटेल्स आदि के आधार पर जांच करने से पता चला है कि केवल प्रत्याशी के द्वारा चुनाव से पूर्व सहानुभूति बटोरने के लिए यह एक प्रकार का फर्जी हमला खुद पर करवाया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि मामले में माननीय न्यायालय के सम्मुख मामले को रखा गया है। और न्यायालय के आदेश अनुसार ही भ्रामक जानकारी देने के आरोप में दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
गौरतलब है की 12 फरवरी की रात उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मोहित डिमरी के ऊपर हमले की खबर ने लोगों को चौंका दिया था । पहाड़ों की शांत आबोहवा में पहली मर्तबा हो रहे इस तरह के हमलों से लोग हैरान और परेशान थे।

Related Articles