रूद्रप्रयाग

पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त मुनि के क्रीड़ा मैदान में होता है कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले का आयोजन

अगस्तमुनि: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला पांच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का रंगारंग कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण एवं लकी ड्रॉ विजेताओं की घोषणा के साथ समापन हो गया। मेला समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जनपद रुद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी समिति के पूर्व सदस्य श्री चंडी प्रसाद भट्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विक्रम सिंह झिंक्वाण अध्यक्ष राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग एवं श्री दिनेश भट्ट महामंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग उपस्थित थे। विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत के संरक्षण में एवं अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल की अध्यक्षता में चल रहे इस मेले के समापन दिवस के अवसर पर आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल ने मेले को भव्य एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने हेतु मेले के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन बेंजवाल एवं मेला संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी सहित पूरी मेला समिति की टीम और जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग को इस शानदार कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आयोजन हेतु ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं दी।

मंचासीन मुख्य अतिथि
मंचासीन मुख्य अतिथि

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री भट्ट ने कहा कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति की पहचान एवं संस्कृति की धरोहर है जिन्हें संजोकर रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारे एवं सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा मिलता है क्योंकि यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति के हाथ में नहीं होता है, इसमें सभी की सहभागिता होनी जरूरी है।
              मेले में जनपद रुद्रप्रयाग के अनेक राजकीय विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टांलों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। मेला समिति द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले स्टोलों को पुरस्कृत किया गया एवं मेले में भाग लेने वाले समस्त विभागों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के पर्यावरण मित्रों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी के द्वारा अपने संबोधन में पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत, खंड विकास कार्यालय अगस्त्यमुनि, शिक्षा विभाग जल संस्थान स्वास्थ्य विभाग सहित मेला आयोजन में सहयोग करने वाले सभी विद्यालयों, महिला मंगल दलों, कीर्तन मंडलियों, नवयुवक मंगल दलों, जनप्रतिनिधियों एवं राजकीय विभागों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा अगर सभी लोगों का सहयोग हमें नहीं मिलता तो शायद इस मेले को इतने भव्य रुप से संपन्न नहीं कराए जा सकता था। मेले में सहयोग हेतु उन्होंने विशेष रूप से उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग एवं मेला आयोजन हेतु फ्रंट लाइन में काम कर रहे सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह

मेला महासचिव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल ने अपने संबोधन में विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत एवं अन्य लोगों का मेला आयोजन में अप्रतिम सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया एवं आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं मेले में सहयोग करने वाले समस्त लोगों को मोमेंटो और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले के अंतिम दिवस स्थानीय और नवोदित कलाकारों के द्वारा सुबह से ही रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान आरती गुसांई और उनकी टीम द्वारा शानदार गायन से दर्शकों को बांधे रखा।

            देर शाम राजस्व उप निरीक्षक की उपस्थिति में लकी ड्रॉ निकाला गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार बाइक के विजेता श्री आनंद सिंह चौहान ग्राम अगस्तमुनि , द्वितीय पुरस्कार स्कूटी के विजेता श्री अविलाश ग्राम चंद्रापुरी, तृतीय पुरस्कार एलईडी के विजेता शैलजा मलासी रहे। इसके अतिरिक्त तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रहने वाले लकी भाग्यशाली विजेताओं को मोबाइल फोन एवं 20 अन्य को सांत्वना पुरस्कार भी समिति की ओर से दिए गए।

मोटरसाइकिल और स्कूटी विजेता अपने पुरस्कार के साथ
मोटरसाइकिल और स्कूटी विजेता अपने पुरस्कार के साथ

मेला समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंडी प्रसाद भट्ट, अध्यक्ष मेला समिति/ नगर पंचायत श्रीमती अरुणा बेंजवाल, संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष/महासचिव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, अतिविशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप राणा जिला पंचायत सदस्य, सहित मेला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रमेश बेंजवाल, श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह भंडारी, नगर पंचायत सभासद श्री भूपेंद्र सिंह राणा, श्री उमा प्रसाद भट्ट, मेला सहसंयोजक और पूर्व प्रधान नाकोट श्री बलवीर लाल, श्री नवीन बिष्ट, श्री हरीश गुसाईं, राज बिष्ट, श्री चंद्रदीप सिंह बिष्ट, श्रीमती उमा केंन्तुरा, श्रीमती माधुरी नेगी, पंकज पुरोहित, मनोज कुमार, श्री महादेव मैठाणी, हीरा सिंह नेगी, रविंद्र नौटियाल, प्रधानाचार्य चिल्ड्रन एकेडमी श्री हरपाल सिंह कंडारी, प्रधानाचार्य गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल श्री विजय चमोला, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीमती रागनी नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती कुसुम भट्ट, श्री देव सिंह नेगी, श्री गिरीश बेंजवाल, श्रीमती ललिता रौतेला, श्रीमती ममता नौटियाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Related Articles