रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ मंदाकिनी शरदोत्सव का शुभारंभ
केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है मंदाकिनी शरदोत्सव

अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग: मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले का आगाज मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक एवं मेला संरक्षक श्रीमती शैला रानी रावत ने किया। मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ के साथ अति विशिष्ट अतिथि के रुप में अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष श्री नवीन बिष्ट, सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ मेले का शुभारंभ किया। तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य के द्वारा विभिन्न राजकीय विभागों के स्टाल प्रदर्शनी का शुभारंभ और निरीक्षण किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जहां मेलों से हमारी संस्कृति और विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाए जाने के प्रयास किए जाते हैं वही समाज में मिलजुल कर कार्य करने की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इससे आपसी सामाजिक सामंजस्य एवं संबंधों में मधुरता बढ़ती है और हमारी संस्कृति को नयी पहचान मिलती है। उन्होंने मेले में लगे विभिन्न राजकीय विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थापित स्टालों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता के बीच पहुंचती है एवं हमारे घरेलू पहाड़ी उत्पादों को पहचान मिलती है।

मुख्य अतिथियों एवं उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों के सम्मान में गुरुकुल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नगर क्षेत्र के चिल्ड्रन एकेडमी, श्री अगस्त्य इंटरमीडिएट कॉलेज गंगानगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि एवं अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सिंह वाहिनी महिला कीर्तन मंडली कंडारा द्वारा सीता स्वयंवर का मंचन किया गया।

मेले के दौरान आज दिन में जनपद रुद्रप्रयाग की विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया। कीर्तन प्रतियोगिताओं के दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। प्रतियोगिताओं के समापन पर मुख्य अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाली कीर्तन मंडलियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रतिभा करने वाली सभी कीर्तन मंडलियों को भी नगद सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मेला आयोजक समिति ने बताया कि जितने भी प्रतियोगात्मक कार्यक्रम इस मेले में संपादित करवाए जाएंगे, सभी प्रतियोगिताओं हेतु निर्णायक जनपद के तीनों ब्लॉक से कार्यक्रम विशेष में ख्याति प्राप्त हस्तियों को चुना गया है जिससे मेले के दौरान किसी भी प्रतिभागी टीम में संशय की स्थिति न रहे।

दूसरी ओर मेला आयोजन समिति की ओर से उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का माल्यार्पण, बैच अलंकरण, शाल भेंट कर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। अध्यक्ष श्रीमती अरुणा बेंजवाल, संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष/महासचिव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का मेले में पधारने पर हार्दिक धन्यवाद किया एवं आने वाले समय में भी मेले में सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की।
वहीं दूसरी और सांस्कृतिक संध्या में आज के दिन प्रीतम भरतवाण और साथी कलाकारों ने समां बांधा। उनके द्वारा गाए गए गानों पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। इस बार कार्यक्रम रात्रि के बजाय शाम पांच बजे से और रात्रि नौ बजे तक ही आयोजित किया जा रहे हैं।
मेला संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल विभिन्न स्कूलों की प्रतियोगात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त शाम पांच बजे से प्रसिद्ध उत्तराखंडी गायक किशन महिपाल एवं पूनम सती और साथियों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी
मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती अरुणा बेंजवाल अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, जिला पंचायत सदस्य श्री कुलदीप सिंह कंडारी, मेला संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी, कार्यकारी अध्यक्ष और मेला सचिव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेला समिति श्री रमेश बेंजवाल,वरिष्ठ पत्रकार श्री हरीश गुसाईं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेला समिति श्री पृथ्वीपाल सिंह रावत, श्री बीरबल लाल पूर्व प्रधान नाकोट, श्रीमती माधुरी नेगी अध्यक्ष वीरांगना संगठन, सांसद प्रतिनिधि श्रीनंद जमलोकी, व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्तमुनि श्री नवीन बिष्ट, श्री राजेंद्र सिंह भंडारी, गोल्डी राणा सभासद नगर पंचायत, मेला सह सचिव श्री चंद्र सिंह नेगी, श्रीमती रागिनी नेगी प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, श्री चंद्रदीप सिंह बिष्ट, श्री गिरीश बेंजवाल, श्री महादेव प्रसाद मैठाणी, श्री पंकज पुरोहित,श्री हीरा सिंह नेगी, श्री शिव सिंह नेगी, श्रीमती ममता नौटियाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं स्थानीय जनता मौजूद रही।
कार्यक्रम का संचालन श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, श्री गिरीश चंद्र बेंजवाल एवं श्री गंगा राम सकलानी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।