कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले का शुभारंभ आज से
प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत करेंगे मेले का उद्घाटन

अगस्तमुनि: राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद रुद्रप्रयाग के हृदय स्थल अगस्त मुनि के क्रीड़ा मैदान में होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला 2023 की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मेले का आज 7 नवंबर 2030 को विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
मेला समिति की संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि जनपद के सबसे बड़े मेले होने की दृष्टिगत केदारनाथ विधानसभा की माननीय विधायक श्रीमती शैला रानी रावत जी द्वारा जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों को मेला समिति के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद स्तरीय सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मेले को भव्य रूप दिए जाने में लगातार प्राप्त हो रहा है
मेला समिति के महासचिव और कार्यकारी अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन बेंजवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 7 नवंबर 2023 को मेले का उद्घाटन प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत करेंगे। और मेला समापन के अवसर पर 11 नवंबर को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी अगस्त मुनि में होंगे। उन्होंने मेला समिति से जुड़े हुए सभी लोगों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित क्षेत्रीय जनता से भी मेला संपन्न करवाने में सहयोग हेतु अपील की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं को भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाने हेतु मंच प्रदान किया जाएगा। जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जाकर गायक श्री प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, किशन महिपाल, खुशी जोशी समेत कई उत्तराखंड के नामी कलाकार अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे।
मेले को सही रूप से संपन्न करवाने में मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष/ महासचिव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक श्री विक्रम सिंह नेगी, उपाध्यक्ष श्री पृथ्वी पाल सिंह रावत, श्री रमेश बेंजवाल, राजेंद्र भंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, सभासद श्री उमा प्रसाद भट्ट, सभासद गोल्डी राणा, चंद्र सिंह नेगी सहित तमाम पदाधिकारी जुटे हुए हैं।