स्वच्छता अभियान के साथ स्कूली छात्र छात्राओं ने मनाया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस।

रुद्रप्रयाग। आज राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज घगांसू बांगर के छात्र छात्राओं द्वारा अपने विद्यालय परिसर के साथ साथ विद्यालय पहुंच मार्ग व आसपास के क्षेत्र में वृहद सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया। रविवार का दिन होने के बाबजूद भी सभी छात्र छात्राओं द्वारा 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाई गई। सरस्वती वंदना के उपरांत सभी छात्र छात्राओं ने अलग अलग टोली बना कर अपने विद्यालय परिसर के साथ साथ आसपास के क्षेत्र में उगी झाड़ियां व प्लास्टिक आदि को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया,
वही बालिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में खिले फूल व पेड़ो की निराई गुड़ाई का कार्य किया गया। वही विद्यालय में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता श्री भुवनेश पुरोहित द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे मैं जानकारी देते हुए बताया गया कि एनएसएस का जो प्रतीक चिन्ह हे वह, भारत के उड़ीसा में स्थित विश्व प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर (द ब्लैक पैगोडा) के विशाल रथ चक्र पर आधारित है। लोगो में निहित लाल और नीले रंग एनएसएस स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण सामाजिक गतिविधियों के लिए सक्रिय और ऊर्जावान होने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर शिक्षक श्री जितेंद सिंह पंवार, श्री भुवनेश पुरोहित व समस्त छात्र छात्राए उपस्थिति रहे।