रूद्रप्रयाग

ग्राम पंचायत क्वीली के नवयुवक हुए एकजुट, जीर्ण हालत में पढ़े मंदिर के निर्माण का उठाया बीड़ा।

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के ग्राम सभा क्वीली में हाल ही में करीब 17 साल बाद श्री नंदा देवी पातबीड़ा महोत्सव का एक भव्य आयोजन किया गया जिसकी सफलता की चर्चा संपूर्ण तल्लानागपुर क्षेत्र के अतिरिक्त दूर दराज से आए सभी भक्तों की जुबान पर चढ़ कर बोल रहा है। वही लोग आयोजक समिति के साथ श्री नंदा देवी नवयुवक मंगल दल के सदस्यों की कार्यप्रणाली की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। विदित हो की ग्राम सभा क्वीली में अगस्त माह के 17 तारीख से 25 अगस्त तक श्री नंदा देवी पातबीड़ा का आयोजन हुआ था। नंदा देवी पात बीड़ा के सफल आयोजन के बाद नवयुवक मंगल दल ने पीएमजीसीए वाई सड़क निर्माण कार्य के दौरान अपने गांव के जीर्ण अवस्था में पढ़े नागराजा मंदिर परिसर का निर्माण व सौंदर्य करण को लेकर मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर से मंदिर निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

मंदिर निर्माण को लेकर समस्त ग्राम वासियों के साथ ही गांव की धियान भी उत्साह के साथ सहयोग कर रही हैं। मंदिर निर्माण समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री भुवनेश्वर पुरोहित ने अवगत कराया की जैसे ही युवाओं द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर अपने गांव के बुजुर्ग व्यक्तियो से सलाह ली गई तो सब ने बड़े हर्ष के साथ नवयुवकों को इस पुनीत कार्य करने के लिए तन मन धन से सहयोग करने की बात की गई। वही श्री नंदा देवी नवयुवक मंगल दल के अध्यक्ष नीरज पुरोहित कहते हैं कि अभी सिर्फ फोन पर अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से निर्माण कार्य को लेकर वार्ता की गई तो सभी ने सकारात्मक परिणाम के साथ आर्थिक रूप से निर्माण कार्य में सहयोग की बात की। मंदिर निर्माण को लेकर दो दिन पूर्व नवयुवक मंगल दल द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे, धीरेंद्र पुरोहित, पंकज पुरोहित सुभाष चन्द्र पुरोहित, पवन पुरोहित, सुबोध पुरोहित, राकेश पुरोहित,विनोद पुरोहित, पुरषोत्तम पुरोहित, सुभाष पुरोहित, संजय पुरोहित, सुमित पुरोहित, अनिरुद्ध पुरोहित,अरविंद पुरोहित, तनुज पुरोहित, देवेश पुरोहित, विनीत पुरोहित,मुकेश पुरोहित, सुशील पुरोहित आदि सभी गढ़मान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles