रूद्रप्रयाग
रेड अलर्ट के चलते गढ़वाल के अधिकतर स्कूलों में छुट्टी घोषित
मौसम विभाग की तरफ से दो दिन का रेड अलर्ट जारी किया गया है

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड प्रदेश में बरसात के दृष्टिगत मौसम विभाग के द्वारा आगामी 11 और 12 जुलाई को भारी से भारी बारिश होने की का अलर्ट जारी किया गया है। इसी के दृष्टिगत अधिकतर जिलों के जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालयों में एहतियातन अवकाश घोषित किया गया है। जहां चमोली जिला अधिकारी द्वारा 11 और 12 जुलाई को दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है वहीं जनपद रुद्रप्रयाग समेत कई अन्य जिलों में भी कल 11 जुलाई को अवकाश रहेगा।।