
गौचर/ नीरज पुरोहित। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज गोचर में अध्यापकों की कमी को लेकर कांग्रेस सेवा दल के युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान नगर पालिका परिषद गोचर के सभासद अजय किशोर भंडारी ने रोष व्यक्त किया, उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आगामी सत्र में गोचर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की जाती है तो स्थानीय जनता व गोचर पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के साथ अभिवाहको को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
भंडारी ने बताया कि अगर समय रहते अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हुई तो आंदोलन पहले धरना प्रदर्शन के तौर पर किया जायेगा। यदि सरकार इससे भी न चेती तो मजबूरन बस हमें चक्का जाम करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिमेदारी शासन व प्रशासन की होगी। आपको बताते चले की गौचर पॉलिटेक्निक कॉलेज 1984 से उत्तर प्रदेश सरकार के समय से वर्तमान उत्तराखंड राज्य का एक माना जाना संस्थान है जिसमें फार्मेसी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि विभिन्न ट्रेड के कोर्स संचालित किए जाते हैं लेकिन वर्तमान समय में उक्त संस्थान अध्यापकों की कमी का रोना रो रहा है। वही संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अध्यापकों की कमी को लेकर काफी मायूस हैं। वही सस्थान के प्रधायपक से हमारी टीम ने संपर्क करना चाहा तो उनका मोबाइल नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।