चमोली

नीति घाटी के जेलम ग्राम सभा में आजीविका उद्यमिता प्रशिक्षण का शुभारंभ

चमोली/सुभाष चंद्र: आज दिनांक 31/05/2023 को जोशीमठ विकास खंड के नीति घाटी जेलम गांव की महिलाओं को श्री नंदा देवी महिला लोक विकास समिति गोपेश्वर चमोली द्वारा धूप अगरबत्ती एवं हवन सामग्री निर्माण एवं विपणन कार्यक्रम के तहत दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत महिला समूहों को उनकी आजीविका के संवर्धन के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। श्री नंदा देवी महिला लोक विकास समिति की सचिव डा किरन पुरोहित जयदीप ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नीति घाटी प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है हमें प्रकृति से प्रदत जड़ी बूटियों से अपनी आजीविका के स्रोतों को बढाना चाहिए नाबार्ड का निरंतर प्रयास रहा है कि स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता से रोजगार के अवसरों से जोड़ा जाय। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्रीयांश जोशी ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मकशद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ साथ आर्थिक रुप से सक्षम और समृद्ध बनाना भी है। नाबार्ड के इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों से महिलाएं अधिक से अधिक लाभान्वित हो हमारी प्राथमिकता है। प्रशिक्षण कोर्डिनेटर कुंदन सिंह रावत ने उपस्थित नाबार्ड के डी डी एम एवं श्री नंदा देवी महिला लोक विकास समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से निश्चित ही इस सीमांत क्षेत्र की महिलाओं को फायदा मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन डा सुभाष चंद्र पुरोहित द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा जेलम की ग्राम प्रधान देवेश्वरी देवी, पार्वती देवी, चन्द्रा देवी, ऊषा देवी,भागीरथी देवी, भेड़ पालक भगत सिंह, रुद्र सिंह बिष्ट, राय सिंह रावत, आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles