उत्तरकाशी

यात्रा ड्यूटी मे यमुनोत्री धाम के पडाव स्यानाचट्टी मे नियुक्त पीआरडी जवान के असमय निधन पर पुलिस परिवार द्वारा दी गई श्रद्धाजंलि।

उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा ड्यूटी मे यमुनोत्री धाम के पडाव स्यानाचट्टी मे नियुक्त पीआरडी जवान श्यामलाल जी को गत 18.05.2023 को ड्यूटी के दौरान सड़क से नीचे गिर जाने के कारण काफी चोटें आई थी, जिनका एम्स ऋषिकेश मे उपचार चल रहा था, जहाँ उपचार के दौरान कल 24.05.2023 की प्रातः में उनका निधन हो गया। स्व0 श्यामलाल जी के पार्थिव शव को ससम्मान उनके पैतृक गांव पौंटी, बडकोट लाया गया। आज 25.05.2023 को पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री गजेन्द्र दत्त बहुगुणा व अन्य पुलिस जवानों द्वारा परिजनों की मौजूदगी में दिवंगत आत्मा को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये पैतृक घाट, पौंटी पुल पर ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देते हुये अंतिम संस्कार किया गया। बडकोट सर्किल के साथी पुलिस कर्मियों द्वारा मानवीय रुख अपनाते हुये जवान के परिवार की सहायता हेतु 50,000 रु0 की धनराशि एकत्रित कर परिजनों को सौंपी गई।

Related Articles