उत्तराखंड

उत्तराखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज

देहरादून। शनिवार को ईद-उल फितर का त्यौहार पूरी श्रद्वा के साथ मनाया गया। प्रदेश भर से पूरे हर्सोलास के साथ ईद मनाए जाने के समाचार है।
शुक्रवार की शाम को शव्वाल का चांद दिखने के बाद आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। यह चांद रमजान के रोजे के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है। इस बार रमजान का महीना 29 दिन का रहा. बीते दो साल में यह पवित्र महीना 30-30 दिन का था.।उत्तराखंड में मुस्लिमों ने ईद की नमाज अदा की। मुफ्ती ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इस मौके पर नमाजियों ने मुल्क और प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। चकराता रोड,माजरा,पल्टनबाजार,राजपुर रोड आदि मस्जिदों में भारी संख्या में लोग ईद की नमाज अता के लिए एकत्रित हुए थे।

Related Articles