नैनीताल

गर्मियां शुरू होते ही बढ़ने लगी पानी की किल्लत। स्टोरेज पानी पीने के लिए मजबूर लोग

हल्द्वानी। गर्मी का सीजन शुरू होते ही हल्द्वानी शहर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल किल्लत बढ़ने लगी है। अगर जल्द कोई इंतजाम नहीं किए गए तो पानी की किल्लत और बढ़ सकती है, लिहाजा जल संस्थान द्वारा टैंकरों के माध्यम से घरों में पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन ज्यादा इलाके प्रभावित होने की वजह से जल संस्थान के सामने भी पानी की सप्लाई चुनौती बना हुआ है। .यूं तो साल भर हल्द्वानी के कई इलाकों में पेयजल संकट बना रहता है लेकिन खासतौर पर गर्मियों के मौसम में पेयजल समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है।
करीब पांच लाख की आबादी वाले हल्द्वानी शहर में एक लाख से ज्यादा पेयजल कनेक्शन हैं। वर्तमान में शहर में 80 एमएलडी पानी की रोजाना आवश्यकता होती है
जबकि पेयजल विभाग के पास 52 एमएलडी से कम पानी ही उपलब्ध हो पाता है। बाकी पेयजल के लिए सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल पर ही निर्भर रहना पड़ता है।
दमुवाढूंगा के रहने वाले बलदेव सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से पानी नहीं आ रहा है।गर्मी बढ़ने पर शहर के ट्यूबवेल भी खूब खराब होते हैं, जिस कारण पेयजल की काफी किल्लत हो जाती है। पिछले कई सालों से पेयजल समस्या से जूझ रहे शहर के लिए पेयजल विभाग और सरकार द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। वर्तमान में भी तीनपानी, पीपल पोखरा, नारायण नगर, लामाचैड़, दमुवाढूंगा सहित कई बड़े क्षेत्रों में पेयजल किल्लत हो रही है।

Related Articles