देहरादून
लोनिवि अधिशासी अभियंता पर कार्यो में लापरवाही बरतने पर मुकदमा दर्ज ।।

देहरादून। जौलीग्रांट से ऋषिकेश तक सडक निर्माण व गडढा मुक्त करने के कार्यो में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी के आदेश पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
आज यहां जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जौलीग्रांट से ऋषिकेश तक के सड़क निर्माणध् गड्ढा मुक्त करने के कार्यों में लापरवाही बरतने पर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को लो नि वि के संबंधित अभियंता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश में लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के विरुद्ध रानीपोखरी थाने में तहरीर दी है। रानीपोखरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।