रूद्रप्रयाग

बीजेपी कार्यालय रुद्रप्रयाग में डा० भीमराव अम्बेडकर की जयंती की धूम।।

रूद्रप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय रुद्रप्रयाग मे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत आज १४ अप्रैल को संविधान निर्माण प्रारूप समिति के अधयक्ष डा० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आज की मुख्य वक्ता अनु० मोर्चा की राष्टीय मंत्री स्वराज विद्वान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे उस महान विभूति के बारे मे चर्चा कर रही हूं जिनकी ख्याति देश में ही नही विदेश में भी है । डॉ भीमराव आंबेडकर उस जाति में पैदा हुए थे। जहां उनके साथ बहुत भेदभाव किया जाता था। उस परस्थिति मैं भी पढाई जारी रखकर संघर्ष करते हुए वे देश के महान नेता बने। उनको सिंबल आफ नालेज कहा जाता था । देश की आजादी के बाद उनको संविधान निर्माण की प्रारूप समिति का अधयक्ष बनाया गया। जिससे आज देश का संविधान बना। उन्होने कहा कि कांग्रेस व अन्य दलो ने बाबा साहेब के नाम पर केवल राजनीति की है और उनके नाम का उपयोग केवल अपने हित के लिए किया उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने उनका सम्मान करते हुए उनके नाम का सिक्का जारी किया तथा उनके नाम पर पंचतीर्थ स्मारक का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से समाज के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाने वाले भारत रत्न डा० भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर में उन्हें सादर नमन करती हू।

इस अवसर जिलाध्यक्ष महाबीर पंवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि डा० भीमराव अम्बेडकर जी ने संविधान निर्माण मे अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभिन्न देशो के संविधान का अधय्यन कर इस देश के संविधान का प्रारूप तैयार किया। हमें उनके आदर्शो पर चलकर उनका गौरव बढाना है । इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, तथा अनु. मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह ,जिला महामंत्री विनोद देवशाली ने अलग-अलग मंडलों के विभिन्न बूथों पर कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम प्रत्येक मंडल मुख्यालय एवं मंडलों के प्रत्येक बूथ पर किए गए। वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंडल मुख्यालयों एवं बूथों पर मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट ने किया । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली , रुद्रप्रयाग नगर मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल भाजयुमो के गढवाल सह संयोजक विकास डिमरी ,महिला मोर्चा महामंत्री शीला रावत, गिरवीर रावत, मण्डल उपाध्यक्ष मंजू धरमवाण ,मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा विमला देवी, भाजयुमो जिला महामंत्री आशीष कण्डारी ,भाजयुमो मंत्री अमित प्रदाली, नगर मण्डल महामंत्री दिगंबर रमलवाण ,भूपेंदर विष्ट ग्रामीण महामंत्री सैन सिंह ,जिला कार्यालय सचिव सुनील नौटियाल आदि वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles