
देहरादून। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने नगर निगम का दौरा किया। दरअसल नगर निगम में सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारियां देरी से देने और कई जानकारियों को लेकर लापरवाही की लगातार शिकायतें आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने यह निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम की कुछ खामियां देखने को मिली। राज्य सूचना आयुक्त ने रिकॉर्ड रूम और कर भवन का भी बारीकी से निरीक्षण किया, जहां रिकॉर्ड से हाल ही में एक फाइल चोरी होने पर सूचना आयोग भट्ट ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।
सूचना के अधिकार के मैनुअल ना मिलने पर भी अधिकारियों को उन्होंने 5 महीने में इसको मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि नगर निगम एक पब्लिक डीलिंग इंस्टीट्यूशन है, इसलिए नगर निगम के प्रति जनता की अपेक्षाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने कहा कि जनता के पास सूचना का अधिकार जैसा अचूक हथियार है, वह मजबूत होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार को लेकर लोगों और विभाग में जागरूकता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम में उनके आगमन का मकसद यह है कि राइट टू इनफार्मेशन के तहत आने वाले आवेदनों का जल्द निस्तारण होना चाहिए, ताकि पब्लिक को सूचना समय पर उपलब्ध कराई जा सके। इस निरीक्षण का मकसद यह भी था कि आरटीआई के प्रॉविजनों के अनुरूप विभाग ने व्यवस्थाएं बनाई है या नहीं बनाई हैं। उन्होंने माना कि नगर निगम में निश्चित तौर पर कुछ कमियां देखने को मिली हैं, जिनका जल्द निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।