सेवानिवृत्त पर मेहरबान सिंह बुटोला को दी भावभीनी विदाई

रुद्रप्रयाग। श्री बद्री केदार मंदिर समिति के रुद्रप्रयाग विश्राम गृह में कार्यरत मेहरबान सिंह बुटोला को सेवानिवृत्त पर समिति के कार्मिकों व जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं शिक्षाविद व मीडिया से जुड़े लोगों ने एक सादा समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी आज श्री बद्री केदार मंदिर समिति मैं आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल सुंद्रियाल व अजय आनंद नेगी ने कहा कि मेहरबान बुटोला ने मंदिर समिति के एक सामान्य कार्मिक के रूप में जिस सेवा भाव से अपने दायित्व पर कर्तव्यों का निर्वाहन कर श्री बद्री केदार की यात्रा पर आने वाले दर्शनार्थियों सहित क्षेत्रीय आम जनमानस के दिल में जिस तरह जगह बनाई वह सब हम सब के लिए अनुकरणीय है । कहा कि पर्यावरण संरक्षण रोजगार परक शिक्षा की दिशा में भी श्री बुटोला का प्रयास अनुकरणीय है।
प्रभारी प्रबंधक पुरुषोत्तम जोशी ने कहा कि मेहरबान बुटोला एक कर्मठ इमानदार और जिम्मेदार सहयोगी के रुप में हमारे बीच में रहे आप सेवानिवृत्ति के बाद इनकी सदैव कमी खलती रहेगी । शिक्षाविद प्रदीप राणा व सत्येंद्र भंडारी ने भी श्री बुटोला को मंदिर समिति में एक सादगी पूर्ण जीवन के बाद सेवानिवृत्त पर उन्हें विदाई दी। विदाई के इस अवसर पर सभी ने मेहरबान सिंह बुटोला को फूल मालाओं के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी लंबी उम्र की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी। इस विदाई अवसर पर प्रभारी प्रबंधक पुरुषोत्तम जोशी श्यामलाल सुंद्रियाल अजय आनंद नेगी श्री बद्री केदार मंदिर समिति के कर्मचारी श्रीमती बबीता भट्ट, कुलदीप चौधरी, रेखा राणा, सरिता सेमवाल, सीमा देवी, प्रदीप वशिष्ठ, देवेंद्र चमोली, शिक्षक प्रदीप राणा, शिक्षक सत्येंद्र सिंह भंडारी, कमल सिंह नेगी, विकास, आकाश रावत सहायक कार्यकर्ता सुनील नौटियाल यात्रीगण रज्जू चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।