देहरादून

श्रीमती विशाखा भदाणे अशोक होंगी रुद्रप्रयाग की नई पुलिस अधीक्षक

शासन ने कही पुलिस अधिकारियों के किये तबादले

देहरादून: उत्तराखंड शासन के गृह विभाग द्वारा पुलिस विभाग के कुछ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जबकि कुछ की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की नई जिम्मेदारी दी गई है,जबकि पूर्व से इस पद को देख रहे हैं श्री अजय सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध श्री हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है जबकि पुलिस अधीक्षक बागेश्वर की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। श्रीमती विशाखा भदाणे अशोक जो कि अभी तक पुलिस अधीक्षक, अपराध मुख्यालय देहरादून में थी उन्हें रुद्रप्रयाग के नए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।


अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में सभी अधिकारियों को अविलंब अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने की अपेक्षा की गई है।

Related Articles