रूद्रप्रयाग

तल्ला नागपुर महोत्सव हेतु विधायक ने दिए दो लाख

तल्ला नागपुर औद्योगिक कृषि विकास एवं पर्यटन मेले का चोपता में हो रहा आयोजन

चोपता (रूद्रप्रयाग): तल्ला नागपुर औद्योगिक कृषि विकास एवं पर्यटन महोत्सव चोपता के तीसरे दिन का शुभारंभ केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक केदारनाथ ने कहा मेले जहां एक और आपसी मेल मिलाप को बढ़ाते हैं वहीं इस प्रकार के आयोजन हमारी पहाड़ी संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में विशेष भूमिका निभाते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा मेले में लगे स्टालों में यदि हम अपने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हैं तो उसे एक और जहां हमारे उत्पादों को ब्रांडिंग मिलेगी वहीं दूसरी और काश्तकारों की आजीविका में भी बढ़ोतरी होगी और साथ ही इससे पलायन को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने मेला आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन हेतु बधाई एवं अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने मेला आयोजन हेतु दो लाख रुपये दिए जाने की घोषणा भी की।

बतौर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की अध्यक्षा श्रीमती अरुणा बेंजवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्रीय सौहार्द एवं आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।


उपस्थित जनसमूह को मंदाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि विकास मेले के महासचिव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मेले की रौनक जनता से होती है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता का मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं साथ ही 7 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित होने वाले मंदाकिनी शरदोत्सव कृषि औद्योगिक एवं विकास मेले में अगस्त्यमुनि पहुंचने हेतु सभी क्षेत्रवासियों को निमंत्रण भी दिया।

मेले में उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। हेमा नेगी करासी के जागर और भजनों पर लोग झूमने को मजबूर हो गए। तल्ला नागपुर औद्योगिक कृषि विकास एवं पर्यटन मेले में क्षेत्रीय जनता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है । जिससे मेले में जबरदस्त रौनक बढ़ने लगी है। पांच दिनों तक चलने वाले इस मेले का समापन 5 नवंबर को कवि सम्मेलन और पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

मेले के तीसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, महासचिव मंदाकिनी शरदोत्सव श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, पूर्व प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह नेगी, श्री रमेश चंद्र बेंजवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सतेराखाल श्री गंभीर सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री श्री विक्रम सिंह पैलोडा, मेला समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल, महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्तवाल, पूर्व प्रधान श्रीमती मनोरमा देवी, सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।

Related Articles