रूद्रप्रयाग

विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने किया मेले का शुभारंभ

बतौर मुख्य अतिथि जखोली कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का किया उद्घाटन

जखोली (रुद्रप्रयाग): कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले जखोली के तीसरे दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैला रानी रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। मेले में क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आई हुई जनता को संबोधित करते हुए विधायक केदारनाथ ने मेलों को उत्तराखंडी संस्कृति का द्योतक बताया। अपनी उत्तराखंडी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन हेतु युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों की उन्होंने जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रावत ने मेला समिति को दो लाख रुपए देने की घोषणा भी की।

क्षेत्र प्रमुख जखोली एवं मेला संयोजक श्री प्रदीप प्रसाद थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने हेतु विधायक केदारनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा इस प्रकार के मेले पलायन रोकने में एवं संस्कृति संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज मेले के चौथे दिन बतौर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि श्रीमती अरुणा बेंजवाल, पूर्व प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष रुद्रप्रयाग श्री विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य श्री शिव सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेश्वरी देवी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजकुमारी रावत, श्री रमेश चंद्र बेंजवाल, श्री हर्षवर्धन बेंजवाल, श्रीमती उमा कैन्तुरा थे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सुमति थपलियाल, महामंत्री महिला एवं बाल विकास कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड प्रदेश द्वारा की गई।

इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आज का दिन लोक गायिका खुशी जोशी, रोहित चौहान , सतीश राणा एवं स्थानीय स्कूली बच्चों एवं कलाकारों के नाम रहा। खुशी जोशी एवं रोहित चौहान के गीतों पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। मेले के दौरान अनेक राजकीय विभागों द्वारा भी स्टाल लगाकर अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख जखोली एवं मेला संयोजक श्री प्रदीप थपलियाल जिस प्रमुख श्री नागेंद्र पंवार, प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष श्री देवेंद्र भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुंडीर, कनिष्ठ प्रमुख श्री कविंद्र सिंधवाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles