अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 की मौत 1 घायल

रुद्रप्रयाग। कल देर रात एक अज्ञात वाहन द्वारा 3 लोगों को रात्रि के करीब 2:00 बजे गवनी गांव के निकट टक्कर मारी गई, जिसमें दो लोगों की मृत्यु व एक व्यक्ति घायल हो गया । जनपद रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री नंदन सिंह रजवार द्वारा जानकारी दी गई की कल देर रात गवनी गांव के निकट एक अज्ञात वाहन द्वारा 3 युवकों को टक्कर मारी गई जिसमें तीनों युवक काफी घायल हो चुके थे। घायलों को उपचार हेतु अगस्त मुनि सीएचसी सेंटर ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा दो व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों युवक केदारनाथ से अपने गांव मूसा दूंगी वापस आ रहे थे तीनों युवक केदारनाथ में घोड़ा खच्चर संचालन का कार्य करते थे । आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार घटनास्थल पर एक आधी शराब की बोतल व गाड़ी के टायरों के निशान के अतिरिक्त गाड़ी केे टूटे हुए प्लास्टिक के कवर मिले ।अज्ञात वाहन की धरपकड़ के लिए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ।