रूद्रप्रयाग

वरिष्ठ काबीना मंत्री व विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री सतपाल महाराज जी के जन्मदिवस पर बीजेपी रुद्रप्रयाग ने की प्रार्थना

रुद्रप्रयाग। आज उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ काबीना मंत्री विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री सतपाल महाराज जी के जन्म दिवस पर भाजपा जिला संगठन रुद्रप्रयाग ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बाबा श्री केदारनाथ जी से उन के दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की ।

जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ,जिला प्रभारी शैलेन्द्र बिष्ट गढ़वाली , विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ,विधायक केदारनाथ श्रीमती शैलारानी रावत ने एक संयुक्त बयान ने कहा कि श्री सतपाल महाराज समग्र विकास के संवाहक है। वे एक राजनेता के साथ साथ विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरु भी है। जहां राजनेता के रूप में रुप मे वे जनसेवा कर रहे है । वही विश्व भर में आध्यात्म का ज्ञान देकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए संकल्पित है।

शुभकानाएं देने वालो में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आशा नौटियाल , श्री बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय , प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय कपरवान , डॉ आशुतोष किमोठी , दिनेश बगवाड़ी ,महाबीर पंवार , जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ,अनूप सेमवाल ,भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वचन सिंह रावत ,वाचस्पति सेमवाल ,शकुंतला जगवाण, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम पटवाल , चंडी प्रसाद भट्ट , भाजपा के वरिष्ठ , आचार्य शिव प्रसाद मंगाई , वीरेंद्र बिष्ट ,अशोक खत्री , बीना बिष्ट ,ममता नोटियाल ,हेमा पुष्पाण , राकेश नौटियाल , भारत भूषण भट्ट ,कुलदीप नेगी आजाद , दरम्यान जख्वाल , अजय सेमवाल , ओम प्रकाश बहुगुणा , देवस्थानम बोर्ड के सदस्य श्रीनिवास पोस्ती , अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ सलाहकार समिति देवप्रकाश सेमवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल ,अध्यक्ष नगर पंचायत विजय राणा, ब्लॉक प्रमुख उखीमठ श्वेता पांडेय जनपद रुद्रप्रयाग के सभी मंडलो के समस्त सम्मानित मंडल अध्यक्षो , विभिन्न मोर्चो के अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल ,विकास डिमरी , कुंवर लाल सत्यार्थी , मातबर सिंह बिष्ट , अरविंद गोस्वामी ,अब्दुल रहीम ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धिबल्लभ थपलियाल , पंकज कपरवान आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles