पुलिस ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप की बरामद, 03 शराब तस्कर गिरफ्तार
आबकारी विभाग अभी भी नींद में।

हरिद्वार । हरिद्वार जनपद में जहां पंचायत चुनाव सरगर्मी पर है वही आबकारी विभाग के कर्मचारी सस्पेंड चल रहे है। मामला कुछ दिन पूर्व का है। जहरीली शराब पीने के कारण 6 लोग मौत के मुँह में पहुँच गये। हरिद्वार जनपद के आबकारी अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई पर उनका no बंद आया। जो काम आबकारी टीम का था वो पुलिस की टीम कर रही हैं। CO मंगलौर पंकज कुमार गैरोला के कुशल मार्गदर्शन एवं SHO अमरजीत सिंह के नेतृत्व में थाना भगवानपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फर्जी नम्बर प्लेट लगे आइसर ट्रक से हरिद्वार लायी जा रही हरियाणा मार्का 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। वही विश्वस्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर आइसर ट्रक के चालक जितेन्द्र निवासी नगला दहेली, पुरकाजी मुजफ्फर नगर, अनिल निवासी लखीबाग देहरादून व मारूति कार चालक शाना राजा चौधरी निवासी मण्डावर, शामली उ0प्र0 को फ़र्जी नम्बर प्लेट लगे वाहन ट्रक, कार व अवैध शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया।