देहरादून
दिव्यांग फरियादी की शिकायत सुनने कार्यालय छोड़ बाहर आए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून

देहरादून। दिनाँक 10/08/22 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय को जानकारी प्राप्त हुई कि श्री दरमियान सिंह राणा, निवासी – बड़कोट उत्तरकाशी हाल निवासी इंजिनियर्स एनक्लेव जनकपुरी, जीएमएस रोड, देहरादून, जो कि भूतपूर्व सैनिक है तथा दिव्यांग है, अपनी समस्या के संबंध में महोदय से मिलने उनके कार्यालय में आए हैं। उक्त जानकारी का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा अपने कार्यालय से बाहर आकर उक्त दिव्यांग व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा मौके से ही संबंधित थाना प्रभारी को फोन के माध्यम से उक्त व्यक्ति की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए गए।