बीडीसी बैठक में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं पर हुई चर्चा ।

रुद्रप्रयाग । क्षेत्र पंचायत अगस्त्यमुनि की बैठक ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती विजया देवी की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार अगस्त्यमुनि में आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिधियों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से जिसमें सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चोधरी भी मौजूद रहे।
क्षेत्र समिति की बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मरम्मत कार्यों, डामरीकरण, पुश्ता निर्माण एवं मुआवजा भुगतान न होने की समस्या से सदन को अवगत कराया गया। ब्लाॅक प्रमुख ने अवगत कराया है कि अगस्त्यमुनि क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है तथा ब्लाॅक कार्यालय में भी निरंतर पानी की समस्या बनी रहती है। उन्होंने नगरासू क्षेत्र में विद्युत झालनें झूल रही हैं जिसे उन्होंने दुरस्त कराने की भी मांग की गई। ग्राम प्रधान मयकोटी द्वारा अवगत कराया गया कि राइंका में अर्थशास्त्र, सोसिशल साइंस के पद रिक्त हैं तथा राइंका बीना में शौचालय नहीं है जिसमें शौचालय की मांग की गई तथा आदर्श विद्यालय चोपता में भी शिक्षकों की कमी से अवगत कराया गया। इसके साथ ही राइंका कांडई में रसायन विज्ञान, इतिहास के पद रिक्त हैं जिसे भरने की मांग की। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय पीड़ा का भवन पुराना एवं जीर्ण-शीर्ण होने से क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसके साथ ही जन प्रतिनिधियों ने चापड़ गांव में पानी की समस्या से भी अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान धारकोट द्वारा भू-स्खलन के कारण पानी का स्रोत क्षतिग्रस्त हो गया जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई। ग्राम प्रधान बेला ने सड़क निर्माण में पेच का कार्य नही किया जा रहा है तथा सड़क में झाडियां हो रही हैं जिसकी कटिंग की मांग की तथा पीड़ा गांव के प्रधान ने सड़क कटिंग के कारण कई पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसकी मरम्मत की मांग की गई। प्रधान पठालीधार द्वारा अवगत कराया गया कि रोड कटिंग के कारण क्षेत्रवासियों को खेतों का मुआवजा नहीं मिल पा रहा है।