चमोली

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग चमोली मण्डल, पहुंचा रहा सीमांत क्षेत्रों तक तिरंगा।

गोपेश्वर। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत  जहाँ हर विभाग पूरी तैयारियों में लगा हुआ है वही भारतीय डाक विभाग चमोली मण्डल भी दूर दराज के क्षेत्रों में  राष्ट्रीय ध्वज को आम जन तक  भारी बारिश व  सड़क मार्ग बंद होने के बाबजूद भी उपलब्ध करा रहा है । डाक विभाग चमोली में  एएसपी के पद पर कार्यरत श्री बद्री प्रसाद थपलियाल जी ने अवगत कराया कि बद्रीनाथ, केदारनाथ से ले कर सुदूर

सीमांत आखिरी गॉव माणा, रुइंग द्रोणागिरी तक डाक विभाग चमोली प्रखंड राष्ट्रीय ध्वज को आमजन तक उपलब्ध कर रहा है। साथ ही ऑनलाइन आर्डर की भी पूर्ति की जा रही है।

Related Articles