उत्तराखंडक्राइम

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला :नैनीताल सीजेएम कोर्ट का बाबू गिरफ्तार, अब तक 12 गिरफ्तार

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियों के चलते लगातार बड़े स्तर के नेटवर्क तक पहुंचता जा रहा है। मामले की ताबड़तोड़ जांच कर रही एसटीएफ ने अब नैनीताल सीजेएम कोर्ट में कनिष्ठ सहायक पद पर तैनात महेंद्र चौहान को देर रात गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड एसटीएफ  की जांच के अनुसार काशीपुर में एक दिन पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो पुलिसकर्मियों के नेटवर्क से नैनीताल सीजेएम कोर्ट का कर्मचारी महेंद्र चौहान भी जुड़ा हुआ था। आरोपी को देर रात तक एसटीएफ की लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। अभी इस में कई गिरफ्तारियां और बड़े चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। अगर सही से जांच और सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो राज्य के बेरोजगारों, होनहार शिक्षित युवाओं का हक मार अन्य नाकाबिल लोगों से मोटी रकम वसूल कर सरकारी नौकरी में सिलेक्शन करने वाले बड़ी मछलियां भी कानून के शिकंजे में इस बार आ सकती हैं।

Related Articles