रूद्रप्रयाग

18-59 आयु वर्ग के लिए निःशुल्क कोविड प्री-कॉशन टीकाकरण का शुभारंभ।

रुद्रप्रयाग । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोविड टीकाकरण के अमृत महोत्सव के तहत 18-59 आयु वर्ग के लिए निःशुल्क कोविड प्री-कॉशन टीकाकरण का शुरू हो गया है। अभियान के पहले दिन 26 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 684 लोगों को प्री-कॉशन डोज लगाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ में 18-59 आयु वर्ग के लाभार्थियों हेतु निःशुल्क कोविड प्री-कॉशन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। उनहोंने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद में 165963 पात्र लाभार्थियों को प्री-कॉशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि 18 से 59 आयु वर्ग के वे समस्त लाभार्थी जिनको दूसरी डोज लगने के उपरांत 6 माह पूरे हो चुके हैं उनका सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों में निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को अभियान के पहले दिन 26 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 684 लोगों को प्रिकाशन डोज लगाई गई।

Related Articles