क्राइमहरिद्वार

कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा रिवाल्वर चोरी का चंद घंटो में किया गया खुलासा और किया दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

हरिद्वार । दिनांक 6 जुलाई 2022 को वारी श्री बी0पी0चौधरी पुत्र श्री सोहनलाल चौधरी एडवोकेट, निवासी मोहल्ला पटेल नगर मालगोदाम रोड थाना कुतुबशेर सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाली नगर हरिद्वार में एक तहरीर देकर बताया कि दिनांक 6 जुलाई को सर्वानंद घाट पर नहा रहे थे तथा नहाते समय किसी अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी पैंट को चोरी कर लिया गया है जिसमें से उनके मोबाइल फोन, पैसे, कार की चाबी एवं लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया है, इस संबंध में कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 321/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया गया, जिसकी विवेचना एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं प्रभारी चौकी खडखडी के सुपुर्द हुई.
उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक नगर श्री राकेंद्र सिंह कठैत के निकट पर्यवेक्षण में अभियुक्त गण को पकड़ने हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा चोरी हुई रिवाल्वर, मोबाइल फोन, पैसे आदि की बरामदगी हेतु कोतवाली नगर स्तर पर कुशल पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की टीम नियुक्त की गई.
उक्त दिशानिर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वेद निकेतन तिराहे, श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के पास अभियुक्त हिमांशु गिरी पुत्र श्री हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती, गोसाई गली, भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 28 को गिरफ्तार कर अभियुक्त से वादी की चुराई हुई पैंट जिसमें उसके पैसे,एवं कार की चाबी आदि मौजूद थी बरामद किया गया, अभियुक्त हिमांशु गिरी के द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कल दिनांक 6 जुलाई 2022 को सुबह 7:30 बजे के लगभग अपनी मोटरसाइकिल यूके 08ऐ0एक्स 8194 सर्वानंद घाट पर जाकर एक पैंट चोरी कर ली थी जिसमें पैसे, मोबाइल फोन, कार की चाबी, एवं रिवाल्वर थी तथा रिवाल्वर को उसने अपने मुंह बोले चाचा जी मनोहर लाल निवासी जोगिया मंडी को बेचने के लिए दे दी है तथा मोबाइल फोन को गंगा नदी में फेंक दिया गया है, और आज वह पुनः वादी की पैंट, कार की चाबी को गंगा नदी में फेंकने/ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया, इसके पश्चात अभियुक्त हिमांशु गिरी की निशानदेही पर जोगिया मंडी में जाकर दूसरे अभियुक्त मनोहर लाल पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी मकान नंबर 59, जोगिया मंडी, निकट कांगड़ा मंदिर, हर की पैड़ी कोतवाली नगर हरिद्वार उम्र 64 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त मनोहर लाल द्वारा पुलिस पर पहले एक राजनीतिक पार्टी का बड़ा नेता होने का रौब गालिब किया गया, किंतु पुलिस टीम द्वारा सख्ती से उसकी हेकड़ी निकालते हुए चुराई हुई रिवाल्वर 11 जिंदे राउंड सहित बरामद की गई, पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्त गणों का संबंधित धाराओं में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

Related Articles