पौड़ी गढ़वाल

आगामी बरसात के मौसम के दृष्टिगत एस0डी0आर0एफ0 टीम द्वारा जनपद पुलिस को दिया गया प्रशिक्षण

पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौडी गढवाल श्री यशवन्त सिंह चौहान द्वारा आगामी बरसात के मौसम के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को आपदा उपकरर्णो को तैयारी की हालत में एवं आपदा संबंधी सूचना प्राप्त होने पर नजदीकी एस0डी0आर0एफ0 टीम से समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिंह गुँसाई के नेतृत्व कोतवाली पौड़ी द्वारा एस0डी0आर0एफ0 टीम श्रीनगर द्वारा दिनांक 19.06.2022 को कोतवाली पौडी परिसर में दैवीय आपदाओं के दृष्टिगत समस्त अधि0/ कर्म0गणों को आपदा उपकरणों, आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की मूलभूत जानकारी, रोप रेस्क्यू , गांठों, आपदा उपकरणों व आपदा के समय रेस्क्यू एवं बचाव कार्य व रिवर क्रासिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद सिह गुसाँई, व0उ0नि0 महेश सिह रावत, उ0नि0 वजिन्द्र सिह नेगी, उ0नि0 हेमकान्त सेमवाल, म0उ0नि0 पूनम शाह एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर एस0डी0आर0एफ0 टीम के मुख्य आरक्षी सुन्दर बोरा
मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु अजय बिष्ट आरक्षी उपेन्द्र, प्रीतम, नरेन्द्र, देवेन्द्र पाण्डे आदि मौजूद रहे।

Related Articles