पौड़ी गढ़वाल
लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत शराब हुक्का पीकर हुड़दंग करने वालों का किया चालान

पौड़ी/ऋषिकेश
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री यशवन्त सिंह चौहान पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला श्री संतोष कुँवर के नेतृत्व में गंगा के किनारे स्थित घाटों तथा चैकिंग पॉइन्ट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गश्त व चैकिंग कर निगरानी की जा रही है। जिसके क्रम में दिनांक 06.06.2022 को पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला क्षेत्र के पटना वाटर फॉल नीलकंठ रोड़ पर शराब तथा हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।