हरिद्वार
गंगनहर में उतरी जल पुलिस ने 03 युवकों को सकुशल बचाया, डूबने से 02 युवकों की मौत

रूड़की:- रुड़की क्षेत्र से एक दुखदः घटना सामने आयी जहां गंगनहर में नहाने आए भगवानपुर क्षेत्र के 05 युवा भूलवश गहराई में उतर गए और डूबने लगे। पूर्व में हुई ऐसी कई घटनाओं की वजह से नजदीक ही खोली गई चौकी से जल पुलिस चीख-पुकार सुनते ही तत्काल मौके पर पहुंची और नजदीक ही झोपड़ी मे रहने वाले मोनु s/o विजय के विशेष सहयोग से डूब रहे चौली निवासी अजय, खुब्बनपुर निवासी राहुल व बादल को सकुशल गंगनहर से बाहर निकाल लिया लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी शेरपुर निवासी 19 वर्षीय रूपेश और रामपुर मनिहारन निवासी सागर की डूबने की वजह से मृत्यु हो गयी। रेस्क्यू टीम द्वारा शवों को गंगनहर से बाहर निकालने के बाद कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा शव सिविल अस्पताल रूड़की मोर्चरी में रखवाए गए। अन्य जरूरी कार्यवाही की जा रही है।