रूद्रप्रयाग

जिलाधिकारी ने की होटल एशोसिएशन केदारघाटी से वार्ता

रुद्रप्रयाग:- चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड सरकार के द्वारा यात्रा पंजीकरण एवं सीमित संख्या की अनिवार्यता की समाप्ति को लेकर श्री केदारधाम होटल एशोसिएशन ने 4 जून को केदारघाटी बंद का आव्हान किया गया था। इसी सम्बन्ध में डीएम रुद्रप्रयाग के द्वारा होटल एशोसिएशन को वार्ता हेतु कहा गया। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने अवगत किया कि जल्द ही पंजीकरण के सम्बंधित sop जारी कर दी जाएगी। तीर्थ यात्रियों को ऋषिकेश एवं हरिद्वार में पंजीकरण कर के धामों की ओर रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी यात्री केदारनाथ यात्रा पर आना चाहते हैं वो केदारनाथ धाम पहुंचे , जनपद में किसी भी तीर्थ यात्री को वापिस नही भेजा जाएगा। साथ ही चैकिंग के बैरियर हटा दिए जाएंगे।


इस अवसर पर होटल एशोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, सचिव नितिन जमलोकी, उपाध्यक्ष प्रमोद नौटियाल, अमित कुमार, आशीष नौटियाल मौजूद रहे।

Related Articles